MAIN JANTA HOON – ye khat ek ladke ki taraf se uski girlfriend ke liye hai, jiski shadi kisi aur se ho gyi hai.. wo ladka usse bahut pyar karta tha. Wo usse khena chahta hai ki wo hamesha khush rahe.. paresaan na raha kare…
मैं जनता हूं ये पूछना सरासर नादानी है. तुम कैसी हो इसका हाल तुम्हारे वो तकिये बताते होंगे जो हर रात आंसुओं की बरसात में भीग जाते हैं. तुम्हारा मुंह दर्द करता होगा झूठा मुस्कुराते हुए लेकिन अब तुम्हे इस मुस्कराहट की आदत पड़ गई होगी. मुझे याद है तुम्हारी वो मुस्कान जिसे मैं बिना रुके घंटों तक निहारा करता था. जब हम साथ थे तब तुम्हारे पास कितनी बातें हुआ करती थीं ना… ? ना तुम बोलते हुए थकती थी और ना मैं तुम्हे सुनते हुए. मगर वो सारी बातें दम तोड़ गई होंगी उसी दिन जिस दिन तुम्हे मेरा हाथ हमेशा के लिए छोड़ कर किसी और का थामना पड़ा होगा. मैं महसूस कर सकता हूं तुम्हारे दिल से उठी उन सिसकियों को जो आज भी मेरे सीने में किसी नुकीले तीर की तरह चुभती रहती हैं.
इधर मैंने भी बहुत कोशिश की कि मैं तुम्हे अपने ज़हन से बाहर निकल दूं और अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करूं लेकिन मैंने जब जब तुम्हें भूलने की कोशिश की तब तब मैं जीना ही भूलता गया. कई हजार कोशिशों के बाद मैं समझ पाया कि तुम तो मेरे लहू में घुली हो, मेरी सांसों में बसी हो… मैं तुम्हें नहीं भुला सकता.. मुझे याद है वो वादा जो हमने बिछड़ते हुए किया था. तुमने अपनी आंखों में समंदर लिए मेरी आंखों आंसू पोछते हुए कहा था की “हमें एक दूसरे के लिए खुश रहना है.” मैंने भी सर हिला कर वादा किया था लेकिन मैं खुश नहीं रह पाया. जिसने अपनी खुशियों को अपने सामने मरता देखा हो भला वो कैसे खुश रह सकता है.
आज भी ऐसा कोई पल नहीं जब मैं तुम्हे याद नहीं करता. मैं हर रोज उन जगहों पर जाता हूं जहां मैं और तुम बैठ कर खूब सारी बातें करते थे. मैंने ये शहर छोड़ने की भी कोशिश की लेकिन मैं कहीं और नहीं रह पाया. मुझे ये उम्मीद दोबारा यहां खींच लायी कि तुम कभी तो वापस आओगी मैं कभी तो तुम्हे देख सकूंगा. मैंने तुम्हे दूर से देखा भी है. तुमने मेरी जाना को मार दिया है. तुम अब वो नहीं हो जिसे मैं प्यार करता था. तुम्हारे चेहरे पर अब वो हंसी नहीं है, आंखों में वो शरारत नहीं है, वो जिसका मैं दीवाना था वो मुस्कान नही है… तुमने भी वादा नहीं निभाया, तुम भी खुश नहीं हो…
मगर तुम्हे खुश होना पड़ेगा. मेरा क्या है मैं तो अकेला हूं दुनिया से चला भी गया तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन तुम्हारा अब एक परिवार है तुम्हे खुश रहना होगा. ये खत मैं तुम्हे तुम्हारा वो वादा याद दिलाने के लिए लिख रहा हूं. उम्मीद है तुम मेरी बात मानोगी…
तुम्हारा अपना..